About लवकिशोर निषाद (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)

लवकिशोर निषाद
श्री विश्वनाथ चौधरी
1 दिसम्बर 1975
ग्राम-तजेयापुर, पोः पिपराकोठी, जिला-पूर्वी चम्पारण पिन कोड - 845429
स्नातक प्रतिष्ठा (संस्कृत) साहित्यालंकार (हिन्दी)
राजनीतिक पृष्ठभूमि:-
सन् 1991 से 1992 तक AISF सचिव S.R.A.P. महाविद्यालय बारा चकिया, पूर्वी चम्पारण।
सन् 1993 से 1996 तक सामाजिक संगठन निषाद महासभा सह छात्र इकाई चकिया प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर कार्य किया।
सन् 1995 से 1996 तक बहुजन समाज पार्टी के चकिया अनुमण्डल उपाध्यक्ष के पद पर कार्य किया
सन् 1996 से 1998 तक बहुजन समाज पार्टी के चकिया प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर कार्य किया।
सन् 1996 से 1999 तक निषाद जागरण संघ के जिला सह संयोजक के पद पर कार्य किया।
दिनांक 05.01.1998 को जनता दल चकिया प्रखंड अध्यक्ष के पद पर कार्य किया।
सन् 1999 से जनता दल पूर्वी चम्पारण जिला सचिव के पद पर कार्य किया।
सन् 2005 के विधानसभा चुनाव में NDA उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में सक्रिय योगदान दिया।
सन् 2005 के विधानसभा चुनाव में NDA उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में सक्रिय योगदान दिया।
सन् 2006 से फरवरी 2009 तक बहुजन समाज पार्टी पूर्वी चम्पारण जिला सचिव सह 17 पिपरा विधानसभा संगठन प्रभारी के पद पर कार्य किया।
दिनांक-11.03.2008 से 2012 तक वंचित जमात पूर्वी चम्पारण जिला अध्यक्ष के पद पर कार्य किया।
सन् 2008 से 2013 तक निषाद संघ पूर्वी चम्पारण जिला अध्यक्ष के पद पर कार्य किया।
सन् 2009 के लोक सभा चुनाव में राष्ट्रीय समता पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभिकर्त्ता रहा एवं पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष पद पर रह कर संगठन का कार्य किया।
दिनांक-25 नवम्बर 2009 को विधायक क्लब, पटना में जद यू० की सदस्यता ग्रहण किया। संगठन में सक्रिय कार्य कर रहा हूँ।
दिनांक -06.02.2010 से शहीद जुब्बा सहनी मेमोरियल फाउण्डेशन (ट्रस्ट) के संस्थापक अध्यक्ष के पद पर कार्यरत्त।
मई 2010 से 03.09.2012 तक जद (यू) पूर्वी चम्पारण जिला सचिव के पद पर कार्य किया।
मई 2010 से 2012 तक प्रदेश सचिव जद (यू) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पद पर कार्य किया।
सन् 2010 के विधानसभा चुनाव में केसरिया विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से दल के अधिकृत उम्मीदवारी का दावा किया था लेकिन सीट भाजपा कोटे में जाने के कारण
वंचित रहा। परन्तु NDA उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में सक्रिय योगदान दिया।
24 जनवरी 2011 को जननायक कर्पूरी ठाकुर जयन्ती समारोह के सिलसिले में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित समारोह की तैयारी समिति के सकिय सहयोगी रहे
01.03.2012 से 31.03.2014 तक "बिहार की धड़कन मासिक पत्रिका नई दिल्ली में विशेष संवाददाता रहे ।
दिनांक-04.09.2012 से जनवरी 2017 तक जद (यू) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पूर्वी चम्पारण के जिला अध्यक्ष के पद पर कार्य किया।
दिनांक 24.04.2013 से श्री चकिया गौशाला, चकिया पूर्वी चम्पारण के सक्रिय सदस्य है।
15 जून 2013 को "ख्वाब फाउण्डेशन" मोतिहारी द्वारा विजनरी ऑफ 20-20 सम्मान (सामाजिक कार्य के लिए) से सम्मानित ।
दिनांक-27.09.2013 से जनवरी 2016 तक कार्यकारणी सदस्य जद (यू) पूर्वी चम्पारण ।
01.04.2014 से सह-सम्पादक "बिहार की धड़कन" मासिक पत्रिका नई दिल्ली में कार्यरत।
02.03.2015 से 15.05.2015 में संगठन प्रभारी केसरिया विधानसभा क्षेत्र में कार्य किया।
15.03.2015 को डॉ भीम राव अम्बेदकर विचार मंच (रजि०) के द्वारा (सामाजिक कार्य के लिए) डॉ भीम राव अम्बदकर राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित ।
31.01.2016 से सदस्य गाँधी संग्रहालय एवं पुस्तकालय मोतिहारी पूर्वी चम्पारण।
18.012.2016 को लोक कलाकार भिखारी ठाकुर जयन्ती समारोह (सोनपुर) में समाज सेवा के लिए "गज ग्राह" सम्मान 2016 से सम्मानित ।
22.12.2016 को सम्पूर्ण कान्ति ग्राम स्वराज / गाँधी विचार परिषद द्वारा केन्द्रीय व्यवस्था पदाधिकारी के पद पर मनोनीत ।
दिसम्बर 2016 से सदस्य राज्य परिषद जद (यू) बिहार।
24.03.2017 से प्रदेश महासचिव जद (यू) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पद पर मनोनीत ।
वर्ष 2019 में राज्य पार्टी के द्वारा 09 सिकटा विधानसभा (पश्चिमी चम्पारण) का संगठन प्रभारी नामित एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा पूर्वी चम्पारण एवं समस्तीपुर जिला का संगठन प्रभारी नियुक्त तथा संगठन विस्तार के लिए कार्य कर रहा हूँ।
18/05/2023 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
फ़रवरी 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश प्रवक्ता,सह संयोजक एवं क्षेत्रीय प्रभारी भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ बिहार के पद कार्य किए।
31 अक्टूबर 2024 से संस्थापक सदस्य आप सबकी आवाज (राष्ट्रीय) पार्टी।
14 नवम्बर 2024 से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आप सबकी आवाज (राष्ट्रीय) पार्टी कार्यरत।
07 अप्रैल 2025 से प्रदेश महासचिव बिहार निषाद संध के पद पर कार्यरत