हमारा संविधान

हमारा संविधान

उद्देश्य / प्रस्तावन :-पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति तथा समाजवाद, पंथ-निरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेगा तथा भारत की संप्रभुता, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखेगा। पार्टी एक ऐसे देश एवं समाज का निर्माण करने के लिए संकल्पित है जिसमें हर व्यक्ति को समृद्ध और गरिमामय जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो। पार्टी समता, सामाजिक न्याय, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं साम्प्रदायिक सद्भाव स्थापित करने के कार्य करेगी। पार्टी लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर आधारित होगी एवं सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पित रहेगी। पार्टी की कार्यशैली पूर्ण रूप से पारदर्शी होगी। पार्टी किसी प्रकार की हिंसा को बढ़ावा नहीं देगी और न ही उसमें शामिल होगी। पार्टी का दृष्टिकोण एक ऐसे विकसित भारत के निर्माण का होगा जो न्याय, समानता, बन्धुत्व एवं समावेशिता के सिद्धांतों पर आधारित होगा। पार्टी एक स्थिर, आत्मनिर्भर एवं समावेशी राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित रहेगी जहाँ गरीबी, भेदभाव और असमानता का अंत होगा एवं प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित सदुपयोग होगा। जलवायु परिवर्तन के प्रति पार्टी संवेदनशील रहेगी एवं हरित क्षेत्र की बढ़ोतरी के लिए कार्य करेगी। प्राकृतिक खेती को पार्टी बढ़ावा देगी एवं जल, भूमि एवं जीव को प्रदुषण से मुक्त रखने का कार्य करेगी। अक्षय उर्जा को पार्टी बढ़ावा देगी। पार्टी सूक्ष्म, कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देगी जिससे लोगों को रोजगार मिले तथा उनकी आर्थिक स्थिति सुधरे। स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर पार्टी स्थानीय उद्योगों को लगाने के लिए कार्य करेगी। कृषि आधारित उद्योगों को पार्टी प्राथमिकता देगी। पार्टी सभी लोगों को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेगी तथा रोजगार के अवसरों का सृजन कर लोगों को जीविका का साधन उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेगी। नशीली पदार्थों के सेवन से बचने के लिए पार्टी समाज में जन-जागरूकता अभियान चलाएगी। पार्टी युवाओं-युवतियों में खेल-कूद, योग तथा अन्य स्वास्थ्य वर्धक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करेगी। पार्टी समावेशी एवं सर्वस्पर्शी होगी। पार्टी सामाजिक समरसता कायम रखने में सहयोग करेगी तथा किसी प्रकार की अस्पृश्यता एवं छुआछूत को बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी महिलाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अति पिछड़े वर्गों, पिछड़े वर्गों, सामान्य वर्गों, अल्पसंख्यकों एवं ट्रान्सजेंडरों के कल्याण के लिए संकल्पित होकर सदा कार्य करते रहेगी जिससे कि सबों का समेकित विकास हो। "वसुधैव कुटुम्बकम् पार्टी का दृष्टिकोण होगा एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर शांति, सहयोग, सुरक्षा, स‌द्भाव स्थापित करने के लिए पार्टी सदा समर्पित रहेगी।